
जिलाधिकारी ने चौक स्टेडियम का किया निरीक्षण,गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गुरुवार को जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा चौक स्थित ग्रामीण स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया गया दौरान जिलाधिकारी ने मल्टीपर्पज हॉल, कबड्डी कोर्ट, बाउंड्री वॉल आदि के निर्माण कार्य को देखा। कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को मिट्टी भराई के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि उनकी अध्यक्षता में गठित तकनीकी समिति की रिपोर्ट को दो दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। साथ ही डीओ पीआरडी को ससमय और गुणवत्तापूर्ण कार्य को सुनिश्चित करने हेतु नियमित निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने अतिरिक्त उपजिलाधिकारी पंकज कुमार को भी समय–समय पर स्थलीय निरीक्षण हेतु निर्देशित किया, ताकि कार्य को समय पर पूर्ण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण स्टेडियम चौक बेहद अहम परियोजना है और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कार्यदायी संस्था प्राथमिकता के आधार पर इस परियोजना को पूर्ण करे। निरीक्षण के दौरान एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी.एस. यादव, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी पंकज कुमार, डीओ पीआरडी वैभव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल